रांची(RANCHI): हाल के दिनों में कई चाइनीज मोबाईल एप भारत में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन लोन बाट रहे है. लेकिन ऋण लेने वाले व्यक्ति को यह जानकारी नहीं होती है कि वह उनका डेटा भी स्टोर कर रहे है. ऐसे में यह कितना खतरनाक हो सकता है. इसका अंदाज लोन लेने वाले को पता नहीं होता. लेकिन अगर फिर भी आप लोन ले चुके है और ईएमआई समय पर नहीं देने पर आपको परेशान या ब्लैक मेल किया जा रहा है तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
इस खबर में आपको बताएंगे की आखिर कैसे अगर इसके शिकार हो गए तो बचना है. सबसे पहले आप लोन लेते समय किसी भी अंजान मोबाईल एप को डाउनलोड ना करें. पहले उसकी जांच करें की कंपनी कहा की है. अगर आप सब जांच कर चुके है इसके बाद भी जब मोबाईल में गैलरी या अन्य सेटिंग को allow करने की मांग किया जाता है तो इसे तुरंत हटा दे.
अगर आप इसमें भी चूक कर चुके है और लोन ले लिया. लेकिन ईएमआई देने के समय कंपनी आपसे ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही है. या फिर आपको आपकी तस्वीर या आपके फोन में सेव नंबर पर किसी को फोन कर के परेशान कर रहा है. इसमें आपको घबराने की जरूरत नहीं है. तुरंत इसकी शिकायत अपने नजदीकी साइबर थाना में करें या फिर 1930 पर कॉल कर जानकारी दीजिए. आप साइबर पुलिस की वेब पर भी शिकायत कर सकते है. बस आप साइबर क्राइम की वेब साइट cybercrime.gov.in पर शिकायत कर दे. इसके बाद आपकी समस्या का हल हो जाएगा.
हाल में रांची में एक ऐसे ही मोबाईल एप से लोन लेने के बाद युवक ने आत्म हत्या कर लिया. मामला करमटोली के रहने वाले जय गोस्वामी का है. जो अब इस दुनिया में नहीं है. रिकवरी एजेंट से परेशान होकर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं. जय का शव बुधवार को करमटोली अन्नापूर्णा चौक संधू लॉज स्थित एक कमरे से बरामद किया गया था. मूलरूप से रामगढ़ के रहने वाले जय गोस्वामी एक लगेज कंपनी में काम करते थे और संधू लॉज में कमरा भाड़ा पर लेकर रह रहे थे. पुलिस की टीम को घटना स्थल से तीन पन्ने को एक सुसाइड नोट मिला है.
जिसमें लिखा हुआ है कि उन्होंने मोबाइल एप के माध्यम से कर्ज लिया था ,लेकिन कर्ज अदा करने के बाद भी उनसे व्हाट्सएप कॉल कर एक व्यक्ति लगातार उनसे पैसे की डिमांड कर रहा था. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान हो गए थे.पुलिस को आशंका है कि तनाव में आकर ही जय गोस्वामी ने आत्महत्या की होगी. पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और रिम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
Recent Comments