टीएनपी डेस्क (TNP DESK): समर वेकेशन का इंतज़ार हर किसी को होता है. यह वो समय होता है जब लोग अपने डेली के बिजी लाइफ से ब्रेक लेकर पहाड़ों, समुद्र या किसी शांत जगह जाते है.लेकिन गर्मियों में घूमने जाना जितना सुकून देता है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी, अगर आपकी पैकिंग सही नहीं हो. अगर आप भी इस समर वेकेशन कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ जरूरी चीजों के बारे में जिन्हें अपने बैक में रखना बिल्कुल न भूलें.
सनस्क्रीन और मॉइश्चराइज़र
धूप से आपकी स्किन पर काफी ज्यादा असर पड़ता है और आपकी स्किन झुलस सकती है. SPF 30+ सनस्क्रीन ज़रूर पैक करें, साथ ही हल्का मॉइश्चराइज़र ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे.
स्मार्ट वाटर बॉटल
गर्मी में बॉडी को हाइड्रेटेड रखना बेहद ज़रूरी है. इंसुलेटेड बॉटल या फिर सेल्फ-कूलिंग वाटर बॉटल आपके ट्रैवल में आपकी बेस्ट फ्रेंड बन सकती है. ऐसे भी गर्मी के समय हमें ज्यादा पानी पीना चाहिए.
सनग्लासेस और कैप
लोगों अक्सर समर में घूमे जाते सेम जल्दी जल्दी में सनग्लासेस और कैप पैक करना भूल जाता है. बता दें तेज धूप में आंखों और सिर की सुरक्षा के लिए सनग्लासेस और एक प्रोटेक्टिव कैप या हैट साथ जरूर रख ले.
हल्का फुल्का स्नैक्स और फ्रूट्स
अक्सर ट्रैवल करते समय हमने कुछ हल्का फुल्का स्नैक्स और फ्रूट्स याद से रख लेना चाहिए. सफर के दौरान भूख लगना आम है. ट्रेल मिक्स, प्रोटीन बार्स, ड्राई फ्रूट्स जैसे हेल्दी स्नैक्स आपके बहुत काम आएंगे.
फर्स्ट ऐड बॉक्स
छोटे-मोटे कट, स्क्रैच या एलर्जी के लिए एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा साथ रखें. साथ ही कुछ बेसिक मेडिसिन्स जैसे पेन किलर्स, मोशन सिकनेस टैबलेट्स, बैंड-एड्स जरूर शामिल करें.
पावर बैंक और चार्जर
मोबाइल, कैमरा और गैजेट्स को चार्ज रखना बेहद जरूरी है. एक पावरबैंक और मल्टीपल चार्जिंग केबल्स पैक करना न भूलें.अगर गलती से भी आपका फोन डिस्चार्ज हो जाता है तो ये आपके लिए काफी परेशानी का सकती है.
डिजिटल डॉक्युमेंट
अपने ID, टिकट्स और जरूरी डॉक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी फोन में सेव करके रखें ले. क्यों कि अगर आपको कोई होटल में स्टे करना होगा तो वहां आपका डॉक्यूमेंट्स चाहिए होगा.
Recent Comments