पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी कारोबार का पर्दाफाश किया है. इस अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, रेलवे की चादरें, नकद राशि समेत लॉटरी से जुड़ा भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है.
नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि एसपी को क्षेत्र में अवैध लॉटरी बिक्री की गुप्त जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया और बुधवार को यह कार्रवाई अंजाम दी गई.
छापेमारी के दौरान नगर थाना क्षेत्र से बलिहारपुर के पूर्णेन्दु शेखर गांगुली, ग्वालपाड़ा के मोती शेख, कुड़ापाड़ा के निरंजन कुमार और तलवाडंगा के विशाल कुमार गोस्वामी को धर दबोचा गया. पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप,चार स्मार्टफोन, नागालैंड स्टेट लॉटरी के 184 बंडल, यूनियन बैंक का एक ब्लैंक चेक, स्टांप पैड, स्टेपलर, प्रिंटर व पैसे गिनने की मशीन ₹3,800 नकद, रेलवे की 15 चादरें जब्त की गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे की संपत्ति बरामद होने के चलते निरंजन कुमार पर रेलवे अधिनियम के तहत अलग से केस दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गोरखधंधे में और कौन-कौन शामिल है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments