सरायकेला(SARAIKELA):ब्राउन शुगर के अंतर्राज्यीय गिरोह को सरायकेला खरसावां पुलिस ने पर्दाफाश किया है.पुलिस ने 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ बंगाल, छत्तीसगढ़ के दो पेडलर के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. सोमवार को सरायकेला एसपी कार्यालय में मामले का उद्भेदन करते है पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने बताया कि अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थ की खरीद बिक्री एवं सम्पत्ति मूलक अपराधो की रोकथाम को लेकर चलाया जा रहा. अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में एकबार फिर से ब्राउन शुगर के कारोबार पांव पसार रहा है.
शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त 3 आपराधी गिरफ्तार
एसपी को मिली इनपुट पर आदित्यपुर पुलिस ने एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से कुल 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहनेवाला शाहबाज खान, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला का रहनेवाला मो. समीर, पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद का रहनेवाला रफ़ीकुल इस्लाम शामिल है.
आदित्यपुर के पैडलर को ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था
एसपी ने बताया कि बंगाल और छत्तीसगढ़ के ये पैडलर आदित्यपुर के पैडलर को ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था. इस सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से इनके पीछे एंटीलिजेस लगा रखा था.इसी बीच रविवार को पुलिस को यह कामयाबी मिली. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. बताया जा रहा है दूसरे राज्य के ये पैडलर शाहबाज से संपर्क साधकर यहां ब्राउन शुगर का नेटवर्क स्थापित कर रहा था. लेकिन इनके मंसूबों को स्थापित होने के पहले ही पुलिस ने विफल कर दिया. गिरफ्तार शाहबाज एक आदतन अपराधी है, जिसपर आदित्यपुर थाना में तीन संगीन मामले दर्ज है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सब इंस्पेक्टर विनोद टुडू, सुरेश राम, रामरेखा पासवान, कौशल कुमार, सुषमा कुजूर, शमा सुसारी लकड़ा आदि शामिल थे.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल

Recent Comments