कटिहार(KATIHAR):कटिहार के सदर अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक डॉक्टर द्वारा महिला मरीज के साथ अभद्रता और धमकी दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.वायरल वीडियो में डॉक्टर सुशांत को महिला मरीज से दुर्व्यवहार करते और जूते से मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है.
क्या है महिला का आरोप
पीड़िता काजल, जो कटिहार जिले के डंडखोरा प्रखंड की रहने वाली है, एक्सरे से जुड़ी किसी जानकारी को लेकर डॉक्टर से संपर्क करने गई थी. महिला का आरोप है कि जब उसने डॉक्टर से एक्सरे को लेकर पूछताछ की, तो डॉक्टर भड़क उठे और न केवल अपशब्द कहे, बल्कि उसे जूते से मारने की भी धमकी दी.
पहले भी महिला के साथ हो चुकी है मारपीट
महिला का यह भी कहना है कि उसके साथ पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है और वह मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल पहुँची थी लेकिन वहाँ भी उसे न्याय की जगह अपमान और डर का सामना करना पड़ा.इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही पर भी उंगली उठाई है.स्थानीय लोगों और मरीजों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और स्वास्थ्य विभाग से उचित कार्रवाई की माँग उठ रही है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
अब तक इस मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग या अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की माँग ज़ोर पकड़ने लगी है.यह घटना एक बार फिर बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है.
Recent Comments