जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां बर्मामाइंस थाना क्षेत्र का नामदा बस्ती का रहने वाला चरणजीत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक सुबह अपने दोस्त को स्टेशन छोड़ने के लिए उस समय ट्यूब कंपनी गेट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ की और टायर जलाकर रोड जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौका में पहुंच कर मामला को शांत शांत कराया. परिजन यह मांग कर रहे हैं कि ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को पकड़ा जाए. फिलहाल पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन मे जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा