टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में एक बार फिर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर सामने आया है. ऐसा लग रहा है मानो आम लोगों से पहले राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को इलाज की ज़रूरत है. यहां सरकारी अस्पतालों में संसाधनों की कमी के कारण मरीजों का इलाज नहीं हो पाता. ताजा मामला साहेबगंज जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां किशोरी के मौत के बाद एंबुलेंस तक नहीं मिला. जिसके बाद शव को खाट पर रखकर परिजन 10 किलोमीटर तक पैदल चले. परिजनों का आरोप था कि मौत के बाद भी शव ले जाने को अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली. जिसके बाद परिजन शव को खाट पर लेकर 10 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचे.

वहीं अब इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि- ‘साहिबगंज की हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. बीमार किशोरी को खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ा और मौत के बाद भी शव ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली. परिजन शव को खाट पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुए.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी अपने करीबी को सौंप दी है और सरकारी अस्पताल के कामकाज में उनका अबोध बेटा भी हस्तक्षेप कर रहा है. ऐसे निकम्मे मंत्री न सिर्फ सरकार पर, बल्कि जनता पर भी बोझ बन चुके हैं.

वहीं मुख्यमंक्षी हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग और एंबुलेंस सेवाओं की तत्काल समीक्षा करें और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त और प्रभावी दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि जनता को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशानी न झेलनी पड़े.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चतरा और पाकुड़ से भी एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी. जिसने झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी.