टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एक तरफ मंईयां योजना के लाभुकों को 10वीं किस्त का भुगतान किया जा चुका है. विभाग अब 11वीं किस्त की राशि भेजने की तैयारी में लगा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी हजारों लाभुक हैं, जिनका वेरीफिकेशन का काम पूरा है और सारे डॉक्यूमेंट्स भी जमा है इसके बाद भी उनके खाते में मंईयां याजना की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. वैसे लाभुकों को बेचैनी है कि आखिर उनके खाते में अबतक योजना की 10वीं किस्त का भुगतान क्यों नहीं किया गया है. उन्हें डर है कि उनके खाते में पैसे आएंगे भी की नहीं.
पूर्वी सिंहभूम में महिलाओं ने किया हंगामा
पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड में मंगलवार को योजना से वंचित सैकड़ों महिलाएं जब प्रखंड कार्यालय पहुंचीं, तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. बीडीओ, प्रखंड प्रमुख और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था. महिलाओं का कहना था कि योजना की शुरुआत में उन्हें तीन महीने तक नियमित रूप से 2500 रुपये मिलते रहे, लेकिन बाद में अचानक पैसे आना बंद हो गए. सबसे बड़ी बात यह है कि जिन महिलाओं का आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, सब कुछ लिंक और अपडेट है, उन्हें भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. स्थिति तब और बिगड़ गई जब गुस्साई महिलाओं ने बीडीओ को घेर लिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. आखिरकार पुलिस को बुलाकर मोर्चा संभालना पड़ा. इसके बाद महिलाओं को शांत कराया गया और उनकी शिकायतें रजिस्टर में दर्ज की गईं. इस दिन कुल 221 महिलाओं ने योजना की राशि न मिलने की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
सत्यापन के बाद ही फिर से शुरू होगा भुगतान
वहीं चाकुलिया के ब्लॉक प्रमुख ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, पात्र पाई जाने वाली महिलाओं को उनकी लंबित राशि भेजी जाएगी. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सरकार अब हर एक लाभार्थी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न उठा सके. ऐसे में, यदि आपने भी मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन किया है तो तुरंत अपने आधार और बैंक खाते की जानकारी अपडेट कराएं. साथ ही, यह भी जांच लें कि राशन कार्ड में नाम दर्ज है या नहीं. सरकार की वर्तमान प्राथमिकता सभी पात्र महिलाओं का पुनः सत्यापन कर उन्हें जल्द से जल्द योजना का लाभ दिलाना है.
Recent Comments