रांची (RANCHI) : जेपीएससी ने बीते गुरुवार को 11वीं, 12वीं और 13वीं संयुक्त सिविल का कट ऑफ जारी कर दिया गया है. बताते चलें कि इसी साल 25 जुलाई को फाइनल रिजल्ट घोषित किया था जिसमें कुल 342 अभ्यर्थी सफल हुए थे. हालांकि परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद यह बवाल खूब उठा था कि बिना कट ऑफ जारी किए परिणाम कैसे घोषित हो सकते हैं. इस मामले पर छात्र नेता देवेन्द्रनाथ महतो ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी साउप था, जिसमें कट ऑफ मार्क्स जल्द से जल्द जारी किया गया था. ऐसे में राज्यपाल से मिले निर्देशों के बाद आयोग ने 40 दिनों बाद कट ऑफ मार्क्स जारी किया है. कट ऑफ मार्क्स आयोग की वेबसाईट पर 60 दिनों तक देखा जा सकता हैं. आप अपने रोल नंबर, जन्म तीथी और मोबाईल नंबर से कट ऑफ मार्क्स जान सकते हैं.
श्रेणी कट ऑफ अंक
अनारक्षित 579.25
एसटी 514.50
एससी 539.00
बीसी-1 574.75
बीसी-2 566.50
ईडब्ल्यूएस 546.00
आदिम जनजाति 505.00
खेल 485.75
नेत्रहीन 516.75
लोकोमोटिव 516.50
मूक-बधिर 504.00
मल्टीपल/ऑस्टिम डिसएबिलिटी 426.25
आकड़ों के अनुसार प्रशासनिक सेवा में अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 663.75, एसटी का 602.00, एससी का 631.50, बीसी-1 का 656.25, बीसी-2 का 649.00 और ईडब्ल्यूएस का 638.75 रहा है. पुलिस सेवा में अनारक्षित का कट ऑफ 674.50, एसटी का 617.50, एससी का 635.75 और ईडब्ल्यूएस का 645.00 रहा है.
श्रेणी कट ऑफ अंक
अनारक्षित 674.50
एसटी 617.50
एससी 635.75
ईडब्ल्यूएस 645.00
इनमें प्रशासनिक सेवा में अनारक्षित वर्ग का कट ऑफ 663.75, एसटी का 602.00, एससी का 631.50, बीसी-1 का 656.25, बीसी-2 का 649.00 और ईडब्ल्यूएस का 638.75 रहा. वहीं पुलिस सेवा में अनारक्षित का कट ऑफ 674.50, एसटी का 617.50, एससी का 635.75 और ईडब्ल्यूएस का 645.00 रहा है.
श्रेणी कट ऑफ अंक
अनारक्षित 674.50
एसटी 617.50
एससी 635.75
ईडब्ल्यूएस 645.00
वहीं वित्त सेवा के लिए अनारक्षितों के लिय 657, जेल सेवा में 658.50, शिक्षा सेवा के लिए 660.25 और सहकारिता सेवा में 653.00, फाइनल कट ऑफ कैटेगरी वाइज अनारक्षित का 652.00, एसटी का 595.50, एससी का 623.75, बीसी-1 का 653.25, बीसी-2 का 645.00 और ईडब्ल्यूएस का 634.00 अंक रहा है.
श्रेणी कट ऑफ अंक
अनारक्षित 652.00
एसटी 595.50
एससी 623.75
बीसी-1 653.25
बीसी-2 645.00
ईडब्ल्यूएस 634.00
स्पेशल केटेगरी कट ऑफ
आदिम जनजाति: 580.50
नेत्रहीन: 556.75
मूक-बधिर: 544.00
लोकोमोटिव: 561.50
मल्टीपल एंड ऑस्टिम: 463.25
Recent Comments