TNP DESK- अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और झारखंड में टीचर की नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू हुई है. वहीं आज यानी 17 जुलाई को इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का आखिरी मौका है. यानी आज आवेदन करने की लास्ट डेट है. ऐसे में अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी से कर लें . आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. वहीं इस भर्ती के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2025 तक है. अगर गर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है तो आपको फॉर्म में करेक्शन करने का भी मौका मिलेगा. इसके लिए 23 जून से 15 जुलाई तक का समय दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपके पास बीएड, बीटेक, एमएड, एमएससी, एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष मांगी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग को मात्र 50 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
35,400 - 1,12,400 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं
इसके बाद New Registration link पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
फिर लॉग इन करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें
मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें
फीस जमा करके फॉर्म का सबमिट कर दे
Recent Comments