टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 25 जून को हुए कोलकाता लॉ कॉलेज गैंग रेप ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. अब इस गैंगरेप कांड में कई अहम दिल दहलाने वाले खुलासे हो रहे है. पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि गैंगरेप से पहले उसे घबराहट का दौरा पड़ा और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. उसने अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, लेकिन मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने अपने साथी जैब अहमद से इनहेलर लाने को कहा. सरकारी वकील ने अदालत में खुलासा किया कि इनहेलर पीड़िता की मदद करने के लिए नहीं, बल्कि उसकी हालत में सुधार होने के बाद उसे फिर से प्रताड़ित करने के लिए लाया गया था. इनहेलर लेने के बाद पीड़िता को थोड़ी राहत महसूस हुई और उसने भागने की कोशिश की, लेकिन मुख्य द्वार बंद होने के कारण वह असफल रही.

इधर पुलिस ने फार्मेसी मालिक का बयान भी दर्ज किया है. उसके मुताबिक, जैब ने पहले कम पैसे देने की कोशिश की, लेकिन जब फार्मेसी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पूरी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी गई. यह पूरी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके साथ हुई हैवानियत के दौरान वह आरोपियों से अस्पताल जाने की गुहार लगाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी.

पुलिस ने मनोजीत के मोबाइल फोन कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच की, जिसमें पता चला कि घटना के अगले दिन सुबह उसने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नयना चटर्जी से बात की थी. पुलिस वाइस प्रिंसिपल से दो बार पूछताछ कर चुकी है और इस बातचीत का मकसद जानने की कोशिश कर रही है. इस खुलासे से मामले में कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

मनोजीत मिश्रा साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र हैं और टीएमसी छात्र संघ के पदाधिकारी हैं. वह 'हिस्ट्रीशीटर' रहा है. उसके खिलाफ कोलकाता के कालीघाट, कस्बा, अलीपुर, हरिदेवपुर और टॉलीगंज पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 2019 में कॉलेज में छात्रा के कपड़े फाड़ने, 2020 में चोरी, 2022 में छेड़छाड़ और 2024 में सुरक्षा गार्ड पर हमला और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पूर्व छात्रा ने कहा कि मनोजीत कॉलेज में सभी के लिए डर का कारण था. उसने कई छात्राओं को परेशान किया, उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया. एक अन्य छात्रा ने मीडिया को बताया कि दो साल पहले कॉलेज ट्रिप के दौरान मनोजीत ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को धमकाया. कम से कम 15 छात्राओं के साथ उसकी हरकतों की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.