पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया, जब प्रेम प्रसंग के चलते ग्रामीणों ने समाजिक मर्यादाओं की दुहाई देते हुए एक महिला और पुरुष की जबरन शादी करवा दी. घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव की है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रानीपुर निवासी हीरालाल मंडल उर्फ बादल, जो दो बच्चों के पिता हैं, मंगलवार की रात गांव की एक महिला से मिलने पहुंचे. बताया जा रहा है कि महिला भी चार बच्चों की मां है. दोनों को संदिग्ध हालत में देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हंगामा शुरू हो गया.
सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले जाने लगी. लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर पुलिस को रोक लिया और कहा, यह समाज का मामला है, इसका फैसला समाज ही करेगा.
पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत समिति को मामले की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके बाद ग्रामीणों ने आपसी सहमति से फैसला लिया और दोनों को गांव के शिव मंदिर ले जाकर शादी के बंधन में बाँध दिया,जबकि मंदिर में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम-संबंधों को लेकर ग्रामीण समाज में अभी भी किस तरह के फैसले लिए जाते हैं, जहां कानून से ज्यादा समाज की पंचायत की चलती है.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल
Recent Comments