TNP DESK: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने शनिवार को सपरिवार प्राचीन सोलहभुजी मां दिऊड़ी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. धोनी की एक झलक पाने के लिए मंदिर परिसर और आसपास भारी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर परिसर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किये गए थे, जिससे भीड़ के बावजूद माहौल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बना रहा.

पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) किस्टो कुमार बेसरा और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओमप्रकाश खुद मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. दोनों अधिकारियों की सक्रिय निगरानी और टीम वर्क की बदौलत न सिर्फ मंदिर में पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, बल्कि भीड़ को भी व्यवस्थित रखा गया.

धोनी के पहुंचते ही मंदिर परिसर 'धौनी...धौनी' के नारों से गूंज उठा. प्रशंसकों में अपने चहेते क्रिकेटर के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने को लेकर भारी उत्साह देखा गया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी चुस्त थी कि किसी प्रकार की अव्यवस्था या धक्का-मुक्की की नौबत नहीं आई.

एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा बलों को रणनीतिक रूप से तैनात किया था. वहीं डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में महिला और पुरुष जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए पूरी व्यवस्था को बेहतरीन ढंग से संभाला.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस चुस्त और अनुशासित व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस तरह की कड़ी निगरानी और समर्पण ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मज़बूती देता है. पूजा अर्चना के पश्चात धोनी कुछ समय तक मंदिर परिसर में रुके और माता से आशीर्वाद लेकर रांची के लिए रवाना हो गए.