साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले में 30 जून को हूल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद सिद्धू-कान्हू के छठे वंशज मंडल मुर्मू ने शांति भंग करने और पुलिस प्रशासन पर हमला करने के आरोप में अपने 11 समर्थकों के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं शहीदों के वंशज और आदिवासी संगठन के बड़े नेता मंडल मुर्मू के समर्थक चंद्रमोहन हांसदा और स्थानीय समाजसेवी बेंजामिन माल्टो ने भी कहा कि हम निर्दोष हैं लेकिन इसके बावजूद हम अपने साथियों के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर रहे हैं. हम सब वीर शहीदों के खून से बने हैं, हम न डरे हैं और न कभी डरेंगे, अत्याचार, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ मेरी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments