बाढ़(BARH): आए दिन अलग-अलग जगहो से प्रेम कहानी सुनने या देखने को मिलती है जहां प्रेम प्रसंग में कहीं घर वाले हत्या कर देते है तो कहीं अवैध संबंध में पति पत्नी एक दूसरे की जान जान ले लेते हैं. लेकिन आज हम जिस प्रेम कहानी के बारे में बात करनेवाले हैं वह काफी खुबसूरत है.हालांकी इसमे थोड़ी बहुत नोकझोंक और विवाद देखने को मिला लेकिन इसका अंत मबेहद दिलचस्प हुआ.
पढे कहाँ का है मामला
पूरा मामला बिहार के बाढ़ अनुमंडल के अलखनाथ मंदिर का है.जहां एक अनोखा विवाह देखने को मिला.बताया जा रहा है कि बड़हिया प्रखंड में मनोहरपुर गांव का रहनेवाला प्रवीण कुमार का बड़हिया प्रखंड की महरामचक गांव की रहनेवाली सुषमा कुमारी से दो वर्षों से प्रेम चल रहा था.लड़का काजरथ घाट में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है. दोनों बराबर एक दूसरे से गांव के बाहर मिलते जुलते थे. कल लड़की के परिजनों ने दोनों को एक साथ बंद कमरे में देख लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के भी कई लोग मौके पर जमा हो गए. इसके बाद सभी गांव वालों ने प्रवीण पर शादी करने का दबाव बनाया.
पढ़े पिता ने जब कमरे में देखा तो उसके बाद क्या हुआ
प्रवीण के माता पिता दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन वह बिना दहेज के ही मंदिर में शादी करने के लिए तैयार हो गया. सभी राजी खुशी बाढ़ के अलखनाथ धाम स्थित शिव पार्वती मंदिर में शादी के लिए जमा हुए. पंडित जी ने दोनों प्रेमी युगल का मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में शादी की रस्में पूरी की.लड़की के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सिंदूर दान और दोनों के गले में वरमाला पहनाकर हिंदू विधि विधान से शादी संपन्न करा दी. इसके बाद दोनों पक्ष इस शादी को कानूनी रूप देने के लिए कोर्ट मैरिज के लिए वकील के पास भी गए.
Recent Comments