टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया के इस जमाने में रोजाना आपको अजीबो गरीब वीडियो देखने को मिलते है. जिसे देखकर कभी आप खिल खिलाकर हंसते हैं तो कभी आपको गुस्सा भी आता है वैसे तो अभी शादियों का सीजन नहीं चल रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर सालो भर लोग अपने शादी के वीडियो को शेयर करते रहते है.जिसमें कभी आपको रोमांटिक कपल डांस करते दिखते हैं तो कभी अजीबोगरीब हरकतें दिखते हैं जिसे देखकर आपकी भी हंसी निकल जाती है.एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हीरो वाली एंट्री करना चाहता था लेकिन उसका मोये मोये हो गया.
हीरो बनने के चक्कर में जोकर बनकर रह गया दूल्हा
दअरसल सभी कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहता है और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहता है.वायरल वीडियो में भी दूल्हा कुछ ऐसा ही करता दिख रहा है जहां वह अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर घर में एंट्री करना चाहता था जिससे दुल्हन को स्पेशल फील हो लेकिन जैसी वह कदम बढ़ाता है दुल्हन को लेकर गिर जाता है.जिससे उसकी किरकिरी हो जाती है.अब दूल्हे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर लोग खूब कर रहे है कमेंट
क्लिप को इंस्टा पर chinmoy_sutradhar_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.वीडियो को अब तक लाखो लोगों ने देखा है.वही इसको काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है.वीडियो पर लोग काफी फनी फनी कमेंट भी कर रहे है.यूजर ने लिखा इस भाई के साथ तो यहां खेल हो गया भाई. वहीं दूसरे ने लिखा अगली बार बंदा अपनी बीवी को उठाने से पहले सौ बार सोचेगा. कुछ भी कहो इस बंदे के साथ काफी गलत हुआ.
Recent Comments