टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 13वीं किस्त लाभुकों के खातों में भेज दी गई. करम पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग ने डीबीटी के माध्यम से समय से पहले योजना की राशि सभी के खातों में स्थानांतरित कर दी. हालांकि इस बार 50 लाख लाभुकों के खाते में राशि भेजी गई. लगभग 6 लाख लाभुकों को मंईयां योजना की राशि नहीं भेजी गई है. इसके साथ ही ये भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि मंईयां योजना से लगभग साढ़े चार लाख लाभुकों की योजना से नाम हटा दिए गए है. बताते चलें कि योजना की शुरुआत में जहां 55 लाख 10 हजार महिलाएं लाभार्थी थीं, वहीं जुलाई 2025 तक यह संख्या घटकर 50 लाख 65 हजार रह गई है. इस तरह कुल 4 लाख 54 हजार महिलाएं सूची से बाहर हो गई हैं.
जानिए क्यों हटाए गए 4.54 लाख लाभुकों के नाम
मंईयां योजना से साढ़े चार लाख से अधिक लाभुकों के नाम हटाने के जो कारण दिए है उसके अनुसार जिन महिलाओं की उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गए है, वैसे लाभुकों के नाम योजना से हटा दिए गए हैं. यानि कि मंईयां योजना की सूची से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है. वैसे लाभुकों की जिनकी उम्र 50 या उससे अधिक हो गई है वैसे लाभुक अब पेंशन का लाभ उठा सकती है. प्रशासन ने ये भी बताया कि योजना से वैसे लाभुकों के भी नाम काटे गए हैं जिनकी आधार सीडिंग नहीं हुई है. जिन महिलाओं का आधार योजना से लिंक नहीं हो पाया है. अब उनके नाम योजना की सूची से भी काट दिए गए हैं. साथ ही वैसे लाभुकों के भी नाम काटे गए है जिन महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है.
महिला के जगह पुरुष भी उठा रहे लाभ
योजना से जुड़े कई धोखाधड़ी के मामले भी सामने आए हैं. जांच में पता चला है कि कुछ पुरुष भी इस योजना का लाभ उठा रहे थे. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Recent Comments