टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्र सरकार की ओर से लोगों को एक महीने का राशन मुफ्त में दिया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. वहीं इसमें पारदर्शिता लाने के लिए सरकार की ओर से सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया था जिसमें एक तारीख तय की गई थी. जिसके अंदर ही लोगों को अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी कराना था, लेकिन 7 बार गाइडलाइन जारी करने के बाद भी अब तक झारखंड में 66 लाख से अधिक लाभुकों इस प्रक्रिया को पूरा न कर पाये.
30 जून तक दी गई थी डेडलाइन
आपको बताओ कि झारखंड में राशन कार्ड के 2 करोड़ 63 लाख लाभुक है, जिनमें से 66 लाख से अधिक लोगों ने 30 जून तक अपने राशन कार्ड में केवाईसी नहीं कराई, जिसकी वजह से अब इनलोगों का राशन कार्ड से नाम कट जाएगा. वहीं सरकार की ओर से मिलने वाला फ्री में राशन भी अब बंद हो जाएगा. दरसअल राशन कार्ड की e- KYC की अंतिम तारीख 30 जून तय की गई थी इस दिन तक सभी लोगों को अपना e-KYC करा लेना था लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होनें 30 जून तक इस काम को पूरा नहीं किया जिसकी वी क्या योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.
किसकी गलती से झारखंड में छूट गए 66 लाख लाभुक
ऐसे में सवाल उठता है कि इसके पीछे लोगों की लापरवाही है या सिस्टम का गड़बड़झाला. दरअसल टू-जी ई-पॉश मशीन के साथ धीमे नेटवर्क की वजह से एक की प्रक्रिया काफी धीमी गति से होती है जिसकी वजह से एक दिन में बहुत कम लोगों का ही ई केवाईसी हो पाता है ये भी एक वजह हो सकती है कि इतने लोग केवाईसी नहीं करा पाते.
शूरू हो गई है नाम कटने की प्रक्रिया
वही इसके बाद अब ई-केवाईसी नहीं करनेवाले लाभुको के नाम कटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यानी झारखंड में 66 लाख से अधिक लोगों का अब राशन कार्ड से नाम कट जाएगा और वह फ्री में राशन का योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. वहीं इस वजह से राज्यों की सब्सिडी रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments