धनबाद(DHANBAD) | मंगलवार को धनबाद के वासेपुर में एनआईए की छापेमारी हुई. एनआईए ने एक्स पर विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने की जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी , बिहार और महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली के 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई. इन ठिकानों से डिजिटल डिवाइस के अलावा नगद, कागजात और आपत्तिजनक चीज जब्त कर टीम जांच में जुटी है. मंगलवार को एनआईए की टीम ने सुबह वासेपुर की जब्बार मस्जिद स्थित एक घर में प्रज्ञा केंद्र से जुड़े शाहबाज अंसारी के घर को खंगाला. 7 सदस्य टीम ने शाहबाज के घर की तलाशी ली.
सूत्रों के अनुसार घर से रुपए जब्त किए गए है. बताया जाता है कि विजयनगर में जुलाई में और 27 अगस्त को पकड़े गए बिहार के एक संदिग्ध से मिली जानकारी की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एनआईए की टीम वासेपुर पहुंची थी. सोमवार की देर रात को ही टीम ने घर की रेकी की, फिर घर का जायजा लेने के बाद सुबह लगभग 6:00 बजे बैंक मोड़ पुलिस के साथ छापेमारी की. टीम ने घर के सदस्यों के सभी लोगों के मोबाइल जब्त कर लिए, हालांकि टीम ने घर से सिर्फ दो मोबाइल अपने साथ ले गई है. फिलहाल टीम ने जब्त रुपयों का हिसाब मांगा है. हो सकता है कि एजेंसी उसे नोटिस देकर पूछताछ भी करे.
जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम वासेपुर में शाहबाज अंसारी के घर 12 घंटे रही. शाम 6:00 बजे के लगभग टीम वापस लौट गई. कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है. जानकारी के अनुसार घर से जब्त नोटों की जांच के लिए एनआईए ने बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगाई थी. मशीन से नोट के असली या नकली होने की भी जांच की गई. उल्लेखनीय है कि आतंकी कनेक्शन में झारखंड की एटीएस ने वासेपुर से अप्रैल महीने में चार लोगों को पकड़ा था. इस घटना की अभी चर्चा चल ही रही थी कि एनआईए ने वासेपुर में दबिश देकर सबको चौंका दिया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments