पटना(PATNA):बिहार विधानसभा सत्र के दौरान गुरुवार को सदन के बाहर उस वक्त गर्मा-गर्मी तेज हो गई जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अख्तरुल ईमान नीति सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हो गई.
आपस में ही भीड गए दोनो विधायक
जानकारी के अनुसार, अख्तरुल ईमान सरकार की नीतियों और कथित भेदभावपूर्ण रवैए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.उसी दौरान खालिद अनवर वहां पहुंचे और उन्होंने ईमान से पोस्टर छीनने की कोशिश की.खालिद अनवर ने AIMIM विधायक से कहा नीतीश कुमार ने हमेशा अल्पसंख्यकों के लिए काम किया है, आप विरोध क्यों कर रहे हैं?इसके जवाब में अख्तरुल ईमान ने कहा आप मेरे सवालों का जवाब दीजिए, फिर यहां से जाइए. इसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई
हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, हालांकि मौजूद सुरक्षाकर्मियों और नेताओं ने किसी तरह स्थिति को संभाला. पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों माननीय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है.
राजनीतिक हलकों में इस टकराव की चर्चा तेज
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में इस टकराव की चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष इसे लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर हमला बता रहा है, जबकि जदयू नेताओं का कहना है कि AIMIM बेवजह सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
Recent Comments