रांची(RANCHI): झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 56 लाख लाभुकों को सीएम हेमंत सोरेन ने योजना की पांचवी किस्त भेज दी है. इस दौरान पांचवी किस्त जारी करने के मौके पर रांची के नामकुम खोजा टोली ग्राउन्ड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने से करीब तीन लाख महिलाओं को रांची लाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में सभी को लाने और वापस पहुंचाने के लिए जिला स्तर पर स्कूल बस और अन्य वाहनों का इंतजाम किया गया है.

कई लाभुकों को नहीं मिला योजना का लाभ 

वहीं, मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में कई लाभुक ऐसी भी मिली जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं दिया गया है. महिला ने बताया कि उन्हें कहा गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची में ही नगद पैसा देंगे. पांचवी किस्त का पैसा उन्हें कार्यक्रम में ही दिया जाएगा. साथ ही कुछ ऐसी भी महिलाएं थी जिन्हें कहा गया कि रांची जाने के बाद रजिस्ट्रेशन होगा फिर पैसा आएगा. कार्यक्रम में नहीं जाने पर पैसा नहीं मिलेगा.

ऐसे में अब सवाल यह है कि योजना का पैसा भी पहुंच रहा है या नहीं. सभी के खाते में जब पैसा भेजा गया है तो फिर भीड़ जुटाने के लिए महिलाओं को झूठ बोल कर अधिकारियों ने रांची क्यों भेज दिया. इतना ही नहीं, सभी महिलाओं को लाने के लिए हजारों बसों का इंतजाम भी किया गया है. सभी स्कूल बंद हैं वैसे में स्कूल बस का भी इस्तेमाल किया गया है. सभी जिले से 10 हजार से अधिक महिला रांची पहुंची हैं.

हालांकि, कई ऐसी महिलाएं भी मिली जिन्हें पैसे मिल गए और वह अपने मन से कार्यक्रम में शामिल होने आई है. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को भी धन्यवाद दिया, जिससे उन्हें पैसा मिल रहा है और उनकी कई जरूरतें पूरी हो रही है.

रिपोर्ट: समीर हुसैन