नालंदा(NALANDA):पावापुरी ओपी क्षेत्र के पावापुरी गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने ज़हर खा लिया.सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़े हैरान करनेवाली वजह 

पीड़ितों की पहचान शेखपुरा जिला निवासी धर्मेंद्र कुमार, उनकी पत्नी सोनी कुमारी, बेटियां दीपा कुमारी और अरिका कुमारी, तथा बेटा शिवम कुमार के रूप में हुई है. यह परिवार पिछले कुछ महीनों से पावापुरी गांव के जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहा था.सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की एक दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में लगातार घाटा और कर्ज के बोझ के चलते वे मानसिक तनाव में थे.बताया जा रहा है कि परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक घटना के पीछे की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और पावापुरी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.चिकित्सकों के अनुसार, सभी पीड़ितों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के प्रयास किए जा रहे है.डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार का छोटा बेटा सुरक्षित है, क्योंकि उसने ज़हर नहीं खाया था. वह फिलहाल पुलिस की देखरेख में है.पूरे परिवार में कुल छह सदस्य है.