टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पति पत्नी का रिश्ता प्यार नोकझोंक का होता है जहां पति और पत्नी के बीच रोजाना मीठी तकरार होती रहती है, लेकिन आजकल के दौर में यह मीठी तकरार कब खौफनाक रूप ले ले कोई नहीं जानता. एक ताजा मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जहां एक पत्नी इतनी हैवान हो गई कि उसने दांत से अपने पति का जीभ काट लिया इतना है नहीं उसे निगल भी गई.
पढे कहां का और क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ये पूरा मामला बिहार के गया जिले में का है जहां खिजरसराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी के बीच का विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक पत्नी जानवर बन गई और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.पति से विवाद बढ़ता देख पत्नी ने अपने दांत से अपने पति का जीभ काट लिया और कथित तौर पर निगलने की बात भी सामने आ रही है.
कथित तौर पर जीभ काटकर निगलने की भी बात सामने आ रही है
वही जैसे ही घर वालों को इस मामले की जानकारी मिली तुरंत घायल को अस्पताल लेकर पहुंचें लेकिन वहां भी पति पत्नी लडने से बाज नहीं आए वहां भी एक दूसरे से उलझ गए. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी लिखित शिकायत थाने में नहीं गई है. खिजरसराय थाने में जब इस बारे में पूछा गया तो पुलिस ने किसी भी जानकारी से इंकार कर दिया.
गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज रेफर
वही खिजसराय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर मीना राय मुख्य जानकारी देते हुए बताया कि एक मरीज लहू लुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचा था जिसकी पत्नी ने उसका जीभ काट लिया था उसके मुंह से काफी ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी जिसको गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
Recent Comments