टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है. कहा जाता है कि एक बार अगर आपका बंधन किसी से जुड़ गया तो सात जन्मों तक चलता है लेकिन आजकल के दौर में ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है. क्योंकि आजकल पति पत्नी के बीच विचार मेल नहीं खाते हैं, जिसकी वजह से रिश्ते टूट जाते है जिससे रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाते है लेकिन जिन लोगों के विचार मिल जाते हैं. वह मरते दम तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर खुशी से आंखें नम हो रही है.
लोगों के दिल को छू रहा है बुज़ुर्ग पति पत्नी का वीडियो
ये वायरल वीडियो एक बुजुर्ग दम्पति का है जिनकी उम्र 80 से 90 साल के बीच होगी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला रसोई में खाना बना रही है. वहीं बगल में उनके पति उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. वीडियो में ऐसा तो कुछ खास या चमत्कारिक नहीं है, लेकिन दोनों के बीच का प्रेम झलक रहा है जो लोग महसूस कर पा रहे है.
मरते दम तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते हैं पति पत्नी
कहा जाता है कि दोस्त भी एक उमर के साथ आपका साथ छोड़ देते है. परिवार वाले मां-बाप सभी अलग हो जाते है लेकिन एक पत्नी ही होती है जो जीवन भर आपका साथ निभाती है और पति भी ठीक उसी तरह जीवन भर साथ निभाता है. इस वीडियो में दोनों के बीच का प्यार बिन बताया ही झलक रहा है और साफ तौर पर लोग महसुस कर रहे है. वीडियो पर काफी प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर रहे है जिसको पढ़कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है
आपको बता दें कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @musafir_vj नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सारे दोस्त मित्र सगे संबंधी एक दिन साथ छोड़ जाएंगे. आखिरी में बस वही रह जाएगी, जिसे तुम ब्याह लाए थे. अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है. इसको काफी ज्यादा शेयर भी किया जा रहा है वीडियो पर काफी कमेंट भी आ रहा है.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो महज 19 सेकंड का है लेकिन जिस तरह से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा है वह काफी ज्यादा प्रभावशाली है. वीडियो पर लोग काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं एक एक यूजर ने लिखा है, ‘ये खुशनसीब हैं दोनों साथ है. मुट्ठी भर ही बचे हैं, जो अपने फर्ज को निभा रहे है. इस नई दुनिया की रीत से हट कर’, वहीं अन्य ने लिखा है, ‘यह मासूम प्यारी मांओं वाली आखिरी पीढ़ी है. आधुनिक नारीवादी सचमुच क्रूर है.
Recent Comments