मसौढ़ी(MASAUDI):बिहार में सरकारी सिस्टम की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है. मसौढ़ी अंचल कार्यालय से एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र जारी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रमाण पत्र पर नाम है ‘डॉग बाबू’, पिता का नाम ‘कुत्ता बाबू’, माता ‘कुतिया बाबू’, और पता मोहल्ला काउलीचक, वार्ड नंबर 15, मसौढ़ी. RTPS पोर्टल से जारी प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/15933581 है.

दस्तावेज पर राजस्व पदाधिकारी का डिजिटल सिग्नेचर भी है

हैरत की बात यह है कि इस दस्तावेज पर राजस्व पदाधिकारी मुरारी चौहान का डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है, जो इस मामले को महज मज़ाक नहीं, बल्कि गंभीर फर्जीवाड़ा साबित करता है.जांच में सामने आया कि यह सर्टिफिकेट असल में दिल्ली की एक महिला के दस्तावेज़ों से जुड़ा था. आशंका है कि आधार व अन्य दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर सिस्टम को चकमा दिया गया.

घटिया मज़ाक नहीं, सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ है

अंचलाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा, यह घटिया मज़ाक नहीं, सरकारी दस्तावेज से छेड़छाड़ का गंभीर मामला है. दोषियों पर FIR दर्ज होगी.सरकार में शामिल बीजेपी भले ही बांग्लादेशी नागरिकों के प्रमाण पत्रों पर सवाल उठाती रही हो, लेकिन यह मामला दिखाता है कि राज्य का डिजिटल सिस्टम खुद ही मज़ाक बन चुका है. RTPS व राजस्व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए है.