गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले में एक विशालकाय अजगर द्वारा लोमड़ी को निगलने का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह घटना सरिया प्रखंड अंतर्गत बलेदेह गांव के जंगल की बताई जा रही है. कुछ लोगों के अनुसार बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल में गए थे, इस दौरान एक विशालकाय अजगर द्वारा लोमड़ी को निगला जा रहा था. इस घटना को देख कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद सरिया वन विभाग हरकत में आया, वन विभाग की टीम जंगल के लिए रवाना हो गई और घटना की जांच में जुट गई.

आपको बता दें कि यह नजारा भयावह है, जिसने भी वीडियो देखा वह हैरान है और लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, हालांकि इस घटना के बारे में जब सरिया वन विभाग के रेंजर सुरेश राम से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया और कहा कि अभी हमने वनरक्षी को जंगल में भेजा है, हकीकत सामने आने के बाद ही हम इस घटना की पुष्टि करेंगे.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार रजक