टीएनपी डेस्क: राजधानी पटना के सगुना मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने पुलिसकर्मी पर हेलमेट से हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब एक मॉल में आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मॉल में आग लगने के बाद दमकल विभाग ने तत्काल मोर्चा संभाला और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और मौके पर मौजूद एक दरोगा पर कुछ युवकों ने हमला बोल दिया. एक युवक ने तो हेलमेट से दरोगा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति को संभालते हुए कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. हालांकि पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
Recent Comments