दुमका (DUMKA) : सावन महीने के तीसरे सोमवार को बासुकीनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. जिसे देखते हुए दुमका जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल कुमार मेला क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं. श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास द्वारा सहित सभी प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सावन महीने के तीसरी सोमवारी को भागलपुर के बरारी स्थित गंगा घाट से हंसडीहा के रास्ते काफी संख्या में डाक बम  बासुकीनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. दुमका डीडीसी अनिकेत सचान ने बताया कि बासुकीनाथ धाम आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका भरपूर ख्याल रखा जा रहा है.

वहीं सावन माह के तीसरी सोमवारी के महत्व को लेकर पंडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि धर्म ग्रंथो के अनुसार भोलेनाथ को पति रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने सावन माह में तपस्या आरंभ किया था और तीसरी सोमवारी को ही भगवान शिव ने दर्शन देकर माता पार्वती को अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था जिसको देखते हुए इस सोमवारी का विशेष महत्व है.