टीएनपी डेस्क: हिंदू धर्म में एकादशी का काफी विशेष महत्व होता है. एकादशी हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष तिथि को होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. वहीं भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तिथि को परिवर्तनी एकादशी का व्रत होता है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से काफी अच्छे फल मिलते हैं. मान्यताओं के अनुसार जो भी लोग इस दिन एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है. परिवर्तनी एकादशी करने से धन की कमी तो दूर होती ही है साथ ही इस एकादशी को करने से दुख संकट परिवार से दूर रहते हैं.
इस एकादशी का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल परिवर्तनी एकादशी 3 सितंबर को है. इसका शुभ मुहूर्त सुबह 4:54 पर प्रारंभ होगा. वही इसका अंत 4 सितंबर को सुबह 4:22 पर होगा.
परिवर्तनी एकादशी के दिन करें ये उपाय
1. परिवर्तनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को भोग में तुलसी के पत्ते जरुर चढ़ाएं. मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी काफी प्रिय है. ऐसे में अगर आप भगवान विष्णु के प्रसाद में तुलसी का भोग लगाएंगे तो इससे आपको व्रत का फल मिलेगा. ऐसा करने से जीवन में चल रही हर तरह की परेशानियां दूर होंगी.
2. परिवर्तनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धन संपत्ति की जो भी समस्याएं होंगी वह भी दूर होती हैं. इसके लिए परिवर्तनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल चुनरी, सिंदूर और रोली चढ़ायें और इसके बाद तुलसी के पौधे की पांच बार परिक्रमा करें.
3. परिवर्तनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की भी पूजा करनी चाहिए क्योंकि कहा जाता है कि पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में अगर आप इस एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएंगे तो ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
Recent Comments