पटना(PATNA): पटना सिटी क्षेत्र के भद्र घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया.स्नान के क्रम में पांच मासूम बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूबने लगे. घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

तीन का किया गया रेसक्यू 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जवानों की तत्परता से तीन बच्चों को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.

दो अब भी लापता

हालांकि, दो बच्चे अब भी लापता है. गोताखोरों की टीम की मदद से नदी में तलाशी अभियान जारी है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है और लगातार निगरानी रखे हुए है. यह हादसा एक बार फिर गंगा घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की जरूरत को उजागर करता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भीड़-भाड़ वाले घाटों पर निगरानी और सुरक्षा के लिए स्थायी इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.