पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले राजधानी पटना को बड़ी सौगात मिली है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अब पहले चरण में मेट्रो सेवा न्यू ISBT से भूतनाथ रोड के बीच 4.5 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलेगी, जिसमें तीन स्टेशन शामिल हैं : न्यू ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ रोड.
न्यू ISBT से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और न्यू ISBT से भूतनाथ स्टेशन तक का किराया 30 रुपये तय किया गया है. मेट्रो 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा. हालांकि, यात्रियों के लिए नियमित सेवा कब से शुरू होगी, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है.
मेट्रो सेवा के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेली रोड पर मेट्रो परियोजना की छह अंडरग्राउंड टनल का भी शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेट्रो पटना की यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी और राजधानी के लोगों को आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी.

Recent Comments