पटना (PATNA) : पूरे देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पारा गिरने से स्कूली बच्चों को काफ़ी परेशानी हो रही है.वहीं बिहार की बात करें तो बिहार में भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी पटना के सभी स्कूलों के कक्षा 1 से 8 वीं तक की पढ़ाई स्थगित कर दी गई है.पटना के डीएम ने 13 जनवरी तक सभी स्कूलों के 1 से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी देने का निर्देश दिया है.
13 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
आपको बताये कि इससे पहले भी पटना डीएम की ओर से 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 8वीं तक की पढ़ाई बंद करने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन ठंड को देखते हुए छुट्टी को 13 जनवरी तक टाल दिया गया है.यानि 13, 14 और 15 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे.वहीं इसके उपर क्लास की पढ़ाई सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे तक जारी रहेगी

Recent Comments