देवघर (DEOGHAR) : प्रेस क्लब देवघर की ओर से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एवं बिहार के पूर्णियां जिले के पत्रकार नीलांबर यादव की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक शोकसभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर प्रेस क्लब देवघर के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा. साथ ही शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी गयी. सदस्यों ने कहा कि खबर लिखने के एवज में एक पत्रकार को गायब कर उसकी हत्या करना पत्रकारों के लिए खतरनाक संदेश है,पत्रकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि किसी भी पत्रकार को उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई खतरा न हो.

देवघर में भी पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रेस क्लब देवघर का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग राज्य सरकार से की. साथ ही भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा और पत्रकारों से जुड़े मामलों में गंभीरता दिखाते हुए त्वरित प्रशासनिक पहल करने की मांग की. इस संबंध में डीसी विशाल सागर ने प्रेस क्लब देवघर को आश्वस्त किया कि पत्रकारों की मांगों को मुख्यमंत्री तक भेजा जायेगा. इस दौरान कंचन सौरभ मिश्रा, नीरज चौधरी, आशीष कुंदन, राकेश कर्म्हे, रामनंदन सिंह, सुमरजीत सिंह, सोहनलाल साह, निषिद्ध मालवीय, अमरनाथ पोद्दार, राकेश पुरोहितवार, राजीव रंजन, कौशल किशोर, भोला प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार, रितुराज सिन्हा, रजनीश कुमार गुप्ता, अमित कुमार, सुनील कुमार, महेश पंडित, सुमन सौरभ, अजय परिहस्त, भगवान तिवारी, अजय संतोषी, संतोष कुमार दास, आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट-ऋतुराज

Recent Comments