गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के एक घर में शराब और शबाब का खेल चल रहा था. लड़कियों को लाकर धंधा कराया जा रहा है. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद सोमवार की देर रात छापेमारी की. जब कमरे की तलाशी ली गई तो पुलिस भी चौक गई. अंदर आपत्तिजनक हालत में लड़के-लड़कियां पकड़े गए है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान दो महिलाओं और दो युवतियों को हिरासत में लिया. मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद किए गए.

जानकारी के अनुसार, जिस घर में ये लोग रह रहे थे, वह लेदा निवासी टेकलाल मंडल का है. घर में तीन फ्लैट हैं, जिनमें से दो में परिवार रहते हैं, जबकि एक फ्लैट में आरोपी लगभग एक महीने से रह रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पुरुषों का आना-जाना लगा रहता था. पड़ोसियों ने पूछताछ की तो घर में रहने वाले युवक ने खुद को ड्राइवर बताया.

सोमवार शाम को संदिग्ध गतिविधि के दौरान दो लोग घर में घुस आए और भागने की कोशिश करने लगे. जिसमें एक व्यक्ति पकड़ में आने से बच गया, जबकि एक व्यक्ति पकड़ा गया. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुँची और महिला पुलिसकर्मियों के साथ दरवाजा खोलने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया और पुलिस ने तलाशी ली और दो महिलाओं और दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस को कई तरह की नशीली दवाएं और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और रैकेट के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.