रांची(RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री और DGP राज्य में बेहतर पुलिसिंग की बात कर रहे है. जिससे राज्य में पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी खत्म हो सके. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम चला कर बड़े अधिकारी आम लोगों के काम को सीधे निबटारा कर रहे है. लेकिन दूसरी ओर रांची पुलिस के सिपाही पूरे टशन में घूम रहे है. एक ऐसा ही मामला देर रात धुर्वा थाना क्षेत्र से सामने आया. जिससे पुलिस पर सवाल खड़ा हो गया.
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें एक व्यक्ति बाइक पर नशे की हालत में घूम रहा है. खुद को पुलिस बता रहा है. लेकिन जिस हाल में कमर में पिस्टल डाल कर घूम रहे है इससे यह पहचानने में दिक्कत हो जाएगी कि ये अपराधी हैं या पुलिस के जवान. अचानक बाइक से प्रभात तारा मैदान के पास पहुंचे. जिसके बाद घर के बाहर बैठे युवकों से उलझ गए. लेकिन वही पर मौजूद युवक ने वीडियो बना लिया.
इसके बाद एक तो वर्दी में ही नशे में धुत हो कर अपना भौकाल बनाते घूम रहे है. जब घर के बाहर बैठे लड़कों को हड़काने लगे तो जमकर बवाल हुआ.फिर धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों जवान को थाना ले जाया गया. बाद में मामले को रफा दफा कर दिया गया.
Recent Comments