TNP DESK- रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की एक महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर रहस्यमय ढंग से फरार हो गई है. महिला घर से जेवरात और नकदी भी साथ ले गई है. पीड़ित पति ने 19 जुलाई को नामकुम थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पति और बच्चे न्याय की तलाश में भटक रहे हैं.

पति ने आवेदन में बताया है कि मेरी पत्नी पिंकी देवी 19 जुलाई की सुबह घर से निकली थी. वह कहां गई अभी तक कुछ पता नहीं चला है. घर से मोबाइल भी लेकर गई थी. लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. सभी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चला. 

अब शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक पिंकी का पता नहीं लगा पाई है. आखिर पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ये तो नहीं पता लेकिन न्याय की आस लगाए पति और बच्चे दर दर भटक रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब संज्ञान लेती है.