टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union Ministry of Education) ने देश के शीर्ष कॉलेजों की रैंकिंग जारी कर दी है. आईआईटी मद्रास ने एक बार फिर इंजीनियरिंग में बाजी मारते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है. यहां बता दें कि आईआईटी मद्रास लगातार नौवें साल देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज बना है.

जब बात देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की हो तो झारखंड के BIT मेसरा, BIT सिंदरी और RIT जमशेदपुर का जिक्र करना जरूरी है. हालांकि टॉप 10 कॉलेजों में झारखंड के तीनों कॉलेज को जगह नहीं मिली है. लेकिन एनआईआरएफ 2023 की इंजीनियरिंग रैंकिंग के अनुसार बीआईटी मेसरा को झारखंड में 53वां स्थान मिला है, जबकि एनआईटी जमशेदपुर शीर्ष 100 से बाहर हो गया है. बीआईटी सिंदरी की राष्ट्रीय रैंकिंग उपलब्ध नहीं है. कुछ अन्य स्रोतों के अनुसार यह पूर्वी क्षेत्र में शीर्ष पर और देश में 9वें स्थान पर है.

बताते चलें कि राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों का आकलन करने का सबसे महत्वपूर्ण मानदंड है. इसी के आधार पर देश के विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग तय की जाती है. यह रैंकिंग हर साल जारी की जाती है. शिक्षा मंत्रालय ने 10वीं बार एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की है.

नौ श्रेणियों में जारी की गई रैंकिंग

शिक्षा मंत्रालय ने नौ अलग-अलग श्रेणियों में कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है. इसमें समग्र रैंकिंग, विश्वविद्यालय, कॉलेज, शोध संस्थान, नवाचार, राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय, मुक्त विश्वविद्यालय, कौशल विश्वविद्यालय और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) शामिल हैं. इसके अलावा, यह आठ विषय-विशिष्ट क्षेत्रों, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, चिकित्सा, वास्तुकला और योजना, कानून, दंत चिकित्सा, और कृषि एवं संबद्ध विज्ञान में शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन करता है. ये रैंकिंग शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण, शोध और नवाचार के मानकों को उजागर करती हैं, जिससे छात्रों, परिवारों और शैक्षिक हितधारकों को बेहतर निर्णय लेने में मदद मिलती है.

आईआईटी मद्रास भी समग्र रैंकिंग में शीर्ष पर

आईआईटी मद्रास देश के शैक्षणिक संस्थानों की समग्र रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा है. आईआईटी मद्रास का स्कोर 87.31 रहा. वहीं, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) को दूसरा स्थान मिला है. आईआईएस बैंगलोर का स्कोर 85 रहा.