रांची (RANCHI) : आज के टाइम में लाइक्स और फेमस होने के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. ताजा मामला राजधानी रांची का है, जहां आये दिन कभी फ्लाईओवर पर तो कभी सड़कों पर रीलबाज रील बनाते हुए नजर आ जा रहें है. रील बनाने के चक्कर में लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. अपनी जान के साथ दूसरों की भी जान खतरे में डालने का काम कर रहें है. ऐसा ही एक मामला रांची के रतन पीपी चौक के पास कुर्सी पर बैठकर रील बनाई, जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था. रील वायरल होते ही मामला रांची पुलिस के संज्ञान में आया.
फिर क्या था...रील बनाने वाले रिंकू भाई उर्फ शौकीन गुंडा को आखिरकार रांची के भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठकर रील बनाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और थाने ले गई. थाने में जाते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई. वह थाने के अंदर ही ज़मीन पर बैठ गया और गिड़गिड़ाने लगा. साथ ही रांची पुलिस ज़िंदाबाद-झारखंड पुलिस ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगा.
बेखौफ रिंकू ने इस दौरान उसने न सिर्फ अपनी जान दांव पर लगाई बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल दी. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, रांची पुलिस हरकत में आई और अब हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने असल जिंदगी में रील बनाने वाले रिंकू भाई उर्फ शौकीन गुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार होते ही उसने झारखंड पुलिस और रांची पुलिस की जय-जयकार करते हुए नारे लगाए और कहा कि वह भविष्य में कभी भी ऐसी खतरनाक और असामाजिक रील नहीं बनाएगा. रिंकू नाम का यह युवक अपने किए की माफी भी मांगता नजर आया. अंत में रिंकू खान ने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया कि नियमों के अंदर रहोगे तो फायदा ही होगा.
Recent Comments