टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज की इस दौड़ भाग भरी ज़िंदगी में लोगोंं के पास खाना खाने तक का होश नहीं रहता. खासकर वैसे लोग जो घर से दूर रह रहें है, उनके लिए तो खाना बनाना मानों पहाड़ तोड़ने जैसा हो गया है. अब उनकी इसी आदत ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप उनकी निर्भरता बढ़ा दी है. जब भी भूख तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से खाना मँगवाया और खा लिया. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन खाना मंगाने के आदि हैं तो जरा रुकिए, क्योंकि अब आपको ऑनलाइन खाना मंगवाने के लिए अपनी जेब से अच्छे खासे पैसे देने पड़ सकते हैं.
दरअसल हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली लोकप्रिय कंपनी Zomato ने अपने कस्टमर्स को त्योहारों के सीजन से ठीक पहले बड़ा झटका दिया है. अब ऐप के जरिए खाना ऑर्डर करने से पहले आपको एक बार जरूर सोचना पड़ेगा क्योंकि अब कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी की है, जिससे ग्राहकों को हर ऑर्डर पर एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने होंगे.
जोमैटो की ओर से सितंबर माह से ही प्लेटफॉर्म फीस लागू कर दी गई है और पहले हर ऑर्डर पर 10 रुपये प्लेटफॉर्म फीस ली जाती थी, जो अब बढ़कर 12 रुपये हो गई है. मतलब साफ है की अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर के साथ 2 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा किया हो. साल 2023 में कंपनी की प्लेटफॉर्म फीस केवल 2 रुपये थी. वहीं साल 2024 के शुरुआती महीनों में इसे 10 रुपये कर दिया गया था. वहीं अब सितंबर 2025 से यह फीस बढ़कर 12 रुपये पहुंच गई है.
ऐसे पड़ेगा कस्टमर्स पर असर :
इसे ऐसे समझिए की अगर कोई व्यक्ति रोजाना जोमैटो से खाना ऑर्डर करता है, तो पहले वह महीने भर में 300 रुपये (10 रुपये × 30 दिन) प्लेटफॉर्म फीस देता था. अब बढ़ी हुई फीस के हिसाब से यह खर्च 360 रुपये (12 रुपये × 30 दिन) हो जाएगा. यानी हर महीने 60 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
Recent Comments