TNP DESK- बिहार के शेखपुरा से पुलिसिया गुंडागर्दी का शर्मनाक मामला सामने आया है. मेहुस थाना क्षेत्र में एक थानाध्यक्ष द्वारा ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने और थूक चटवाने की घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. मामला उजागर होने के बाद अब आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
यह है पूरा मामला
शेखपुरा जिले के मेहुस थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां ई-रिक्शा चालक प्रदुम्न कुमार को थानाध्यक्ष परविंद चंद दिवाकर ने महज इस बात पर पीट दिया कि उसने उनकी बुलेट बाइक को साइड नहीं दी.
आरोप है कि थानाध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से प्रदुम्न को डंडों से पीटा और फिर थाने ले जाकर थूक चटवाकर माफी मंगवाई. घटना के बाद घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस अमानवीय व्यवहार की शिकायत पीड़ित ने क्षेत्रीय जदयू विधायक सुदर्शन कुमार से की, जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी से संपर्क किया.
थानाध्यक्ष परविंद चंद दिवाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित
शिकायत और जांच के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की गई और आरोप सत्य पाए गए. इसके आधार पर थानाध्यक्ष परविंद चंद दिवाकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
एक बार फिर राज्य में "जन मित्र पुलिसिंग" के दावों पर सवाल खड़े
पुलिसिया बर्बरता के इस मामले ने एक बार फिर राज्य में "जन मित्र पुलिसिंग" के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्षेत्र में घटना के विरोध में लोगों में गुस्सा है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.अब देखना यह होगा कि क्या यह कार्रवाई पीड़ित को न्याय दिला पाएगी, और क्या पुलिस विभाग अपने भीतर के ऐसे तत्वों पर लगाम कसने में सफल हो पाएगा.
Recent Comments