देवघर (DEOGHAR) : जामताड़ा जिला प्रशासन के आदेश के बाद ईसीएल के एसपी माइंस चितरा से कोयला परिवहन 9 जुलाई से पूरी तरह ठप है. दरअसल जामताड़ा जिला प्रशासन ने कोयला परिवहन के लिए 6 चक्का अनफिट डंपर वाहन नहीं चलाने का आदेश जारी किया था और यह भी कहा गया था कि 6 चक्का की जगह 10 चक्का हाइवा से कोयला परिवहन किया जाए. इस आदेश से ट्रांसपोर्टर और डंपर चालक संगठन ने नाराजगी जताई, और 9 जुलाई से परिवहन कार्य ठप कर दिया है. कोलियरी से कोयला उत्खनन कर डंपर से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक पहुंचाया जाता है. लेकिन 9 जुलाई से 19 जुलाई तक कोलियरी से एक भी कोयला नहीं निकाला गया. इससे कोलियरी को 6 करोड़ का नुकसान हुआ है.

ऐसे में इन दिनों कोलियरी के जीएम का पत्र वायरल हो रहा है, जिसमें एसपी माइंस कोलियरी के चैनल को अस्थायी रूप से बंद करने पर चर्चा होने की बात कही गई है. हालांकि हम इस पत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकते, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो सरकार को लाखों-करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो सकता है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा