टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. बताया जा रहा कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा.

समाजवादी परिवार में शोक की लहर

वहीं सपा नेता और उनके भाई राम गोपाल यादव ने राजपाल सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. राम गोपाल यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा- "बड़े दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे छोटे भाई राजपाल सिंह का आज सुबह 4 बजे मेदांता अस्पताल, गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर मेरे पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!"