TNP DESK- तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मुकाबला कांटे का है.एक-एक वोट की निगरानी जरूरी है इसीलिए उम्मीदवार खुद Booth दर Booth घूम कर वोटिंग रहे हैं. इसी बीच तेज प्रताप यादव महुआ में BOOTH पर वोटिंग का जायजा लेने पहुंचे थे.

महुआ में मतदान के दौरान जब तेज प्रताप यादव एक बूथ  NO 225  पर वोटरों का हाल जानने में पहुंचे तो यह देख हैरान रह गए की Booth पर उनका पोलिंग एजेंट ही गायब था. पोलिंग एजेंट को गायब देख तेज प्रताप हैरान हो गए और काफी देर तक बूथ पर सकते में खड़े दिखे.

तेज प्रताप के समर्थक पोलिंग एजेंट की तलाश में आवाज लगाते रहे और इधर-उधर भागते दिखे. बावजूद उसके काफी देर तक जब उनका पोलिंग एजेंट नहीं आया तो वे दूसरे बूथ को देखने निकल पड़े,. इस दौरान तेज प्रताप यादव अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे और दावा किया कि महुआ से उनकी जीत सुनिश्चित है.