पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज है. इसी कड़ी में बुधवार दोपहर 2:00 बजे नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना स्थित पोलो रोड पर अपने सरकारी आवास पर राजद विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है.

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर विधायकों से रायशुमारी की जाएगी. साथ ही, एनडीए सरकार को किस तरह से चुनावी मुद्दों पर घेरा जाए और राजद की आगे की रणनीति क्या हो, इस पर भी गहन मंथन होने की संभावना है.

राजनीतिक हलकों में इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है और आगामी चुनावी समीकरणों को लेकर सभी दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हुए हैं.