पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में इन दिनों चुनाव से पहले एक नया ट्रेंड चल पड़ा है.जहा ऑडियो वायरल ट्रेंड नेता बोले, किसी ने रिकॉर्ड कर लिया.और फिर सोशल मीडिया का काम शुरू.अब इस कड़ी में ताज़ा नाम जुड़ा है तेजस्वी यादव के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र का,जिनका एक कथित ऑडियो वायरल हो गया है.
पढ़े कैसे शुरू हुई गाली-गालौज और धमकी की बात
इस ऑडियो में विधायक जी पंचायत सचिव से फोन पर बात कर रहे हैं और जब पंचायत सचिव विधायक जी को नहीं पहचान पाए तो बात शुरू हुई फिर गाली-गलौज मे बात बदली और उसके बाद विधायक जी ने अपना आपा खो दिया और आ गए दबंग विधायक जी वाले अंदाज़ मे और अपने ही क्षेत्र के पंचायत सचिव को जूते से मारने की धमकी दे दी.इस वायरल ऑडियो में आवाज़ राजद के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र की है,जो पंचायत सचिव से कह रहे है.मैं भाई वीरेंद्र बोल रहा हूं, तुम मुझे नहीं पहचानते हो क्या?
गुस्से में भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को जूते से मारने की दे दी धमकी
जैसे ही सचिव कहते है.कहिए, क्या बात है, मैं पहचान नहीं पाया.तो विधायक जी इस बात से इतने गुसा हो गए कि अपने ही क्षेत्र के पंचायत सचिव को जूते से मारने तक की धमकी दे डाली.हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि तो नहीं करते,लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि चुनाव नजदीक हैं, और नेताओं की भाषा बेलगाम होती जा रही है.
पार्टी या विधायक की ओर से कोई भी नहीं आई है सफ़ाई
इस पूरे मामले में न तो भाई वीरेंद्र ने अब तक कोई सफाई दी है और न ही पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया आई है.गौरतलब है की भाई वीरेंद्र इससे पहले भी अपने बयानों के कारण चर्चा में रह चुके है.और अब ये ताज़ा ऑडियो उनके नाम के साथ एक और विवाद जोड़ता नजर आ रहा है.
Recent Comments