TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले जमुई जिले में नक्सलियों के एक पर्चे ने इलाके में दहशत फैला दी है. मामला चिहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव का है, जहां खेल मैदान से लाल स्याही से लिखा हुआ पर्चा और एक काला झंडा बरामद हुआ
गांव के कुछ युवक जब सुबह फुटबॉल खेलने पहुंचे तो उन्होंने गोल घेरे के बीच “लाल सलाम” लिखा पर्चा देखा. चौंकाने वाली बात यह है कि इस पर्चे में सिर्फ एक नहीं, बल्कि लगभग एक दर्जन लोगों को धमकी दी गई है. इसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि यदि वे नहीं सुधरे तो उन्हें “6 इंच छोटा कर दिया जाएगा.” पर्चे में यह भी चेतावनी दी गई है कि “मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे.”
बता दें कि इस क्षेत्र से बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह (चकाई से निर्दलीय विधायक) हैं. पर्चे के सामने आने के बाद से इलाके में दहशत और राजनीतिक हलचल दोनों तेज हो गई है. हालांकि, प्रशासन ने अब तक पुष्टि नहीं की है कि ये पर्चे वास्तव में माओवादियों के ही हैं या किसी और साजिश का हिस्सा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. चिहरा थानाध्यक्ष कुंज बिहारी और डीएसपी राजेश कुमार मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें.इस घटना ने कुछ ही घंटों में इलाके की राजनीतिक फिज़ा को पूरी तरह बदल कर रख दिया है.
Recent Comments