लोहरदगा (LOHARDAGA) : बड़ी खबर लोहरदगा से सामने आ रही है. जहां एक लॉज में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित एक लॉज में एक युवक 24 घंटे से रुका था. मंगलवार की सुबह जब युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया. दरवाजा खुलते ही युवक कमरे में मृत पाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक धोबी मोहल्ला रोड निवासी राम प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता (40 वर्ष) के रूप में हुई है.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वहां ठहरे युवक की एंट्री लॉज के रजिस्टर में दर्ज नहीं है. युवक लॉज के स्टाफ का परिचित था, इसलिए उसकी एंट्री नहीं की गई थी. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है, फिर भी पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है.

Recent Comments