टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पति पत्नी के बीच भले ही कितनी भी तकरार हो लेकिन प्यार भी होता है जो एक दूसरे से बांधे रखती है, लेकिन आजकल के बदलते दौर के साथ पति पत्नी के बीच का ये रिश्ता भी अब कमजोर हो गया है और वह डोर-टूट चुकी है, जिसके चलते दोनों बंधे हुए रहते है. यही वजह है कि बात-बात पर आजकल पति-पत्नी एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए है. आज हम एक ऐसे ही हैरान करनेवाली घटना के बारे में बतानेवाले है. जहां एक बेरहम पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह उसे संतुष्ट नहीं कर पा रहा था.
बिस्तर पर सन्तुष्ट नहीं कर पाता था पति
महिला का आरोप है कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाता था जिससे वह परेशान रहती थी. वहीं उसके बाद महिला ने अपने पति को मारने की प्लानिंग की. फिर गूगल पर जाकर हर वह तरीका सर्च किया जिससे वह अपने पति की जान ले सकती थी. उसने अपने पति को चाकू गोदकर मरने की प्लानिंग की और अपने पति को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
दरसअल पूरा मामला राजधानी दिल्ली का है.जहां 20 जुलाई की शाम 4:15 बजे एक पत्नी लहुलुहान अवस्था में अपने पति मोहम्मद शाहिद को लेकर अस्पताल पहुंची और उसे आत्महत्या बताते हुए इलाज करने कि बात कहीं.तभी अस्पताल प्रबंधन की ओर से थाने को फोन किया गया.जब पुलिस ने महिला से पूछताछ किया तो फिर ऐसा राज खुला कि पुलिस के ही होश उड़ गए.
चाकू गोदकर महिला ने कर दी अपने ही पति की हत्या
महिला ने बताया कि उसका पति उसे शारीरिक रूप से खुश नहीं कर पाता था. जिसकी वजह से उसने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. हैरान करने वाला मोड तब आया, जब महिला का मोबाइल चेक किया गया, मोबाइल के सर्च हिस्ट्री में मर्डर के बहुत सारे तरीके सर्च किये गये थे. वहीं इसमें मोबाइल फोन की सर्च हिस्ट्री को मिटाने का भी तरीका सर्च किया गया था.
पुलिस लव एंगल से भी कर रही है जांच
पुलिस लव एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि कहीं महिला किसी पुरुष से चैट तो नहीं कर रही थी जिसे मिटाने के लिए गूगल पर चैट हिस्ट्री क्लीयर करने का तरीका ढूंढ़ा गया था.
Recent Comments