टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज इस हद तक बढ़ गया है कि युवा अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने लगे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
वीडियो में एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर रील शूट करती नजर आ रही है. उसने एक हाथ से अपनी दोस्त का हाथ पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ से कैमरे की ओर पोज दे रही है. इसी दौरान वह गेट से बाहर झुकने की कोशिश करती है.
तभी अचानक सामने एक लोहे का खंभा आ जाता है. लड़की टकराकर संतुलन खो देती है, उसका हाथ दोस्त के हाथ से छूट जाता है और वह नीचे खाई में गिर जाती है. यह नजारा इतना भयानक है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @Mahamud313 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्ट के कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज़ और हजारों प्रतिक्रियाएँ मिल चुकी हैं.
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “पता नहीं लड़की बची की नहीं.”
दूसरे ने कहा, “कुछ सेकंड की शोहरत के लिए जान जोखिम में डालना सबसे बड़ी मूर्खता है.”
एक और कमेंट आया, “चलती ट्रेन में ऐसी हरकत बेहद खतरनाक है, लोगों को इस पर रोक लगानी चाहिए.”
यह वीडियो एक कड़ा सबक देता है कि रील्स का पागलपन जानलेवा भी साबित हो सकता है. कुछ पल की लाइक्स और व्यूज़ की चाहत में अपनी जान खतरे में डालना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी भारी पड़ सकता है.

Recent Comments