TNP DESK- अक्सर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देख सभी चौंक जाते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो मथुरा जनपद के छाता क्षेत्र से सामने आया है. बताया जा रहा है कि यहां एक आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षिका आपस में ही भिड़ गई. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि दोनों महिलाएं एक दूसरे पर लात घुसे बरसाती नजर आती है. दोनों एक दूसरे के बाल भी खींचती है और जमकर एक दूसरे के ऊपर चढ़कर गाली गलौज देती है. वहीं आसपास बच्चे भी खड़े हैं. इस घटना से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. लगातार लापरवाही और मनमानी रवैए के कारण शिक्षकों के बीच आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. बच्चों के सामने हुए इस शर्मनाक घटना से अभिभावकों में भी काफी नाराजगी है. जानते हैं क्या है मामला .....

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि दो महिलाएं आपस में उलझी पड़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि इसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता है तो वहीं दूसरी शिक्षिका है. पहले तो दोनों के बीच तीखी बहस होती है उसके बाद यह तीखी बहस जल्द ही हाथापाई में बदल जाती है. एक महिला दूसरी को जमीन पर पटक देती है. उसके बाद उसके बाल खींचती है और लात घुसे चलने शुरू हो जाते हैं. कुछ लोग बीच बचाव की कोशिश करते हैं लेकिन गुस्से में दोनों महिलाएं किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. वीडियो के अंत में एक महिला बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी हुई नजर आती है जिसे देखकर वहां मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं. यह पूरा मामला बच्चों के सामने ही होता है जिससे माहौल और भी ज्यादा तनाव पूर्ण हो जाता है.

घटना को लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी 

जैसे ही इस घटना की जानकारी अभिभावकों को मिलती है वे इसको लेकर काफी नाराजगी जताते हैं.  अभिभावकों का कहना है कि अगर स्कूल और आंगनबाड़ी जैसे जगह पर शिक्षक इस तरह की हरकत करेंगे तो बच्चों पर इसका क्या असर होगा? 

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के मामले सामने आए हैं.  आए दिन अलग-अलग जगह से स्कूल में शिक्षकों के बीच गाली गलौज और हाथापाई के मामले सामने आते हैं जो शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर उंगलियां उठाते हैं. वही वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दिया. अधिकारियों ने कहा है किस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.